केंद्र से सौगातों का पिटारा लेकर आ रहे हैं शिवराज सिंह चौहान, तीन लाख से अधिक लोगों को मिलेगा लाभ

अंबिकापुर: केंद्र सरकार, छत्तीसगढ़ को एक और बड़ी सौगात देने जा रही। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को सरगुजा दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह छत्तीसगढ़ को 3 लाख नए आवास देंगे। शिवराज सिंह चौहान के दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर प्रदेश के डेप्युटी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा, वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने भाजपा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अहम बैठक की।

पीएम आवास योजना के काम पर तेजी

इस बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि शिवराज सिंह चौहान अपने अंबिकापुर दौरे में राज्य को 3 लाख अतिरिक्त पीएम आवास की स्वीकृति देंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से पीएम आवास योजना को लेकर तेजी से काम चल रहा है।

मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम

शिवराज सिंह चौहान के इस कार्यक्रम को मोर आवास मोर अधिकार नाम दिया गया है। गृहमंत्री ने भाजपा कार्यालय में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा नेताओं की संभाग स्तरीय बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ को अब तक 8 लाख 26 हजार आवासों की स्वीकृति केंद्र से प्राप्त हुई है। इसके अलावा ‘मोर आवास मोर अधिकार’ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में हमें तीन लाख से अधिक अतिरिक्त आवासों की स्वीकृति मिलने की पूर्ण संभावना है।

अधिकारियों को तैयारी पूरी करने के निर्देश

गृहमंत्री विजय शर्मा और ओपी चौधरी के साथ महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और विधायकों ने कार्यक्रम स्थल पीजी कॉलेज मैदान का निरीक्षण किया। जिला पंचायत कार्यालय में बैठक की। मंत्रियों ने अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी करने का निर्देश दिया।

कहां होगा कार्यक्रम

कलेक्टर विलास भोसकर ने कहा- केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम हेतु स्थानीय पीजी कॉलेज मैदान को स्थल के रूप में चयनित किया गया है। उन्होंने हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल तक पहुंच मार्ग, मंच व्यवस्था सहित सभी तैयारियों की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button