Site icon khabriram

पूल में बिकिनी फोटो पर सफाई देकर भड़कीं शेफाली जरीवाला, कहा- पति संग तस्वीरें लगाना गलत कैसे

shefali-jarivala

मुंबई : शेफाली जरीवाला ने हाल ही में अपने गोवा वेकेशन से अपने परिवार के साथ अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। हालांकि, एक्ट्रेस को उनकी एक तस्वीर के लिए ट्रोल किया गया था, जहां वह अपने पति पराग त्यागी के साथ पूल में हैं। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने बिकिनी पहनने के लिए उन्हें ‘बेशरम’ कहा जबकि बाकियों ने कहा कि उन्हें ऐसी तस्वीरें पोस्ट नहीं करनी चाहिए। शेफाली ने अब इन बातों पर चुप्पी तोड़ी है।

Shefali Jariwala ने कहा, ‘ट्रोलिंग एक ऐसी चीज है जिससे बचा नहीं जा सकता। जब आप सोशल मीडिया पर होते हैं, तो लोग कमेंट करने लगते हैं। कुछ अच्छे होंगे और कुछ निगेटिव होंगे। मैं चीजों को दिल पर नहीं लेती, लेकिन कभी-कभी कमेंट्स बहुत अजीब होते हैं। वैसे भी, मैंने इसे प्रभावित नहीं होने दिया। मैं उसके लिए अपनी छुट्टी बर्बाद नहीं करूंगी। मेरे पास अच्छा समय था और मेरी छुट्टी से मुझे यादें संजोनी हैं।’

शेफाली जरीवाला का लोगों को जवाब

शेफाली को मजा आ रहा है कि लोग उन्हें इस तरह की किसी बात के लिए ट्रोल कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारी छुट्टी से मेरे पति के साथ तस्वीर लगाना कैसे गलत है? यह मेरा सोशल मीडिया अकाउंट है और मैं जो चाहूं डाल सकती हूं। मैं सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों को जस्टिफाई नहीं करने जा रही हूं। हम हर समय अपने काम और छुट्टियों के बारे में पोस्ट करते हैं। बहरहाल, कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। मैं सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को सही नहीं ठहराने जा रही हूं।’

शेफाली जरीवाला-पराग त्यागी की शादी

‘कांटा लगा’ म्यूजिक वीडियो में डांस के लिए जानी जाने वाली शेफाली जरीवाला और Parag Tyagi की शादी को सात साल से अधिक समय हो गया है। यह जोड़ी अपने रिश्ते को ऑनलाइन दिखाने के लिए जानी जाती है और यहां तक कि एक साथ रियलिटी शो में भी दिखाई देती है। दोनों की आपस की बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग है।

Exit mobile version