महासमुन्द। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में महतारी वंदन योजना का अनुचित लाभ लेने वाली शिक्षिका के खिलाफ अपराध दर्ज कराया गया है। साथ ही शिक्षिका के पति ग्राम सचिव को भी निलंबित कर दिया गया है। सचिव द्वारा ही अपनी शिक्षिका पत्नी के नाम पर महातारी वंदन का फार्म भरकर योजना का लाभ ले रहे थे।
कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर महतारी वंदन योजना का अनुचित लाभ ले रही शिक्षिका नीलम गोस्वामी पर एफ आई आर दर्ज किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने सोमवार की रात उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।