Share Market: लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाज़ार…

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। सेंसेक्स 452 अंक गिरकर 59900 पर और निफ्टी 132 अंक गिरकर 17859 पर बंद हुआ। आज सभी इंडेक्स लाल निशान के साथ बंद हुए। आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2 फीसदी की गिरावट रही। टॉप-30 सेंसेक्स में 25 शेयर नुकसान के साथ और 5 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। टीसीएस 3 फीसदी गिरा। बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज 2.76 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2.57 प्रतिशत और टेक महिंद्रा 2.47 प्रतिशत नीचे थे। डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 82.72 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स 60 हजार के नीचे बंद हुआ

शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि, साप्ताहिक आधार पर इसमें 0.12 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी हुई। सेंसेक्स 60 हजार और निफ्टी 18 हजार के नीचे बंद हुआ। आईटी शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में 3 फीसदी की कमजोरी रही.

Back to top button