Share Market : जानिए कैसा रहा आज शेयर मार्केट का रुख

मुंबई : मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई और बाजार तेजी के साथ बंद भी हुए। सेंसेक्स 600 अंकों की बढ़त के साथ 61000 के पार 61032 पर बंद हुआ तो निफ्टी भी 158 अंकों की तेजी के साथ 17929 पर बंद हुआ। निफ्टी आज 17840 पर खुला, 17954 के उच्च स्तर को छुआ और 17800 के निचले स्तर को छुआ। वहीं, सेंसेक्स ने 61102 के उच्च स्तर को छुआ और 60550 के निचले स्तर को छूकर आया। सेंसेक्स में, आईटीसी रिलायंस बजाज फाइनेंस आईसीआईसीआई बैंक इंफोसिस एक्सिस बैंक विप्रो एचसीएल टेक महिंद्रा टीसीएस टाटा स्टील इंडसइंड बैंक आदि में बढ़त रही जबकि हिंदुस्तान लीवर, टाटा मोटर्स कोटक महिंद्रा टाइटन एशियन पेंट्स आदि के शेयरों में गिरावट देखी गई। अदानी पोर्ट्स और अदाणी इंटरप्राइजेज के निफ्टी में कुछ बढ़त देखने को मिली।

बता दें कि मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 222 अंक उछला था। एशियाई और वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से निवेशकों की धारणा को बल मिला।बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 222 अंक या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 60,654.72 अंक पर पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56.40 अंक या 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,827 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों ने बढ़त के साथ कारोबार किया। रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर बढ़त में थे। गौरतलब है कि सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में खुदरा महंगाई दर तीन महीने के उच्च स्तर 6.52 प्रतिशत पर पहुंच गई। इस प्रकार मुद्रास्फीति की दर एक बार फिर रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर की ऊपरी सीमा पर पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button