दुर्ग। Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है और दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होनी है लेकिन नेताओं में आस्था बदलने का दौर थम नहीं रहा है. अब छत्तीसगढ़ में पूर्व सांसद वासुदेव चंद्राकर (Vasudev Chandrakar) की बहू शैलजा चंद्राकर (Shailja Chandrakar)ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा. बता दें कि पूर्व सांसद वासुदेव चंद्राकर को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं. सोमवार को भिलाई में जेपी नड्डा (JP Nadda) की सभा के दौरान शैलजा चंद्राकर के अलावा छत्तीसगढ़ी फिल्मों के मशहूर कलाकार प्रकाश अवस्थी (Prakash Awasthi) ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों नेताओं को गमछा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई.
बीजेपी में शामिल होने के बाद शैलजा चंद्राकर ने कहा- बीजेपी मेरा मायका है और अब मैं मायके में आ चुकी है. बता दें कि वासुदेव चंद्राकर को छत्तीसगढ़ की सियासत में चाणक्य माना जाता है. भूपेश बघेल शुरुआत से ही उनके साथ रहे हैं वे कई मौकों पर उन्हें अपना सियासी गुरु बता चुके हैं. अब उनकी बहू के बीजेपी में शामिल होने को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
बता दें कि 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्य के राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में वोट डाले जाएंगे. अहम ये है कि राजनंदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के टिकट से मैदान में है. उनका मुकाबला मौजूदा सांसद संतोष पांडे से है. दूसरी तरफ नक्सल प्रभावित कांकेर लोकसभा सीट पर बीजेपी से पूर्व विधायक भोजराज नाग और कांग्रेस से वीरेश ठाकुर चुनावी मैदान में हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस ने महासमुंद लोकसभा सीट पर वरिष्ठ नेता ताम्रध्वज साहू पर दांव खेला है. यहां से उनके सामने बीजेपी ने रूप कुमारी चौधरी को उतारा है.