असित मोदी के खिलाफ शैलेष लोढ़ा की बड़ी जीत, मेकर्स को चुकाना होगा एक करोड़ से अधिक का बकाया

मुंबई : तकरीबन 14 वर्ष तक शो का हिस्सा रहने के बाद एक्टर शैलेष लोढ़ा ने वर्ष 2022 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ दिया था। शैलेष ने निर्माता असित मोदी और अन्य निर्माताओं पर उनके लंबित बकाया का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया था, और इसके लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) से भी संपर्क किया था। वहीं, शैलेष को अब अपने हक की लड़ाई में जीत हासिल हुई है। लोढ़ा ने मोदी के खिलाफ केस जीत लिया है।

असित मोदी के खिलाफ शैलेष लोढ़ा की जीत

लोढ़ा की ओर से मेकर्स के खिलाफ दायर किए गए मुकदमे का फैसला मई महीने में आया था। दिवाला और दिवालियापन संहिता की धारा 9 के तहत, मामले की सुनवाई वर्चुअल हियरिंग के जरिए हुई और पक्षकारों के वकील द्वारा सहमति की शर्तों के अनुसार पक्षों के बीच मामले को शैटल डाउन किया गया। समझौते की शर्तों के अनुसार, अब शो के मेकर असित मोदी की ओर से शैलेष को डिमांड ड्राफ्ट के जरिए 1,05,84,000 (एक करोड़ पांच लाख 84 हजार रुपए) की राशि का भुगतान किया जा रहा है। इस जीत पर लोढ़ा का कहना है कि उनकी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माताओं के साथ लड़ाई कभी पैसों के बारे में नहीं थी। हालांकि, यह न्याय मांगने और अपना आत्म सम्मान पाने के बारे में थी।

लोढ़ा ने खोली असित मोदी की पोल

लोढ़ा ने बातचीत में आगे कहा कि चीजें तब बिगड़ गईं जब मोदी ने उनसे बकाया चुकाने के लिए कुछ कागजात पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा। इसमें अन्य बातों के अलावा एक्टर के मीडिया से बात नहीं करने जैसी शर्तें भी थीं। एक्टर ने कहा, ‘मैं हाथ-पैर मारने पर नहीं झुका। मैं अपना पैसा पाने के लिए किसी भी कागजात पर हस्ताक्षर क्यों करूंगा।’ लोढ़ा ने दावा किया कि निर्माताओं के खिलाफ अपनी लड़ाई जीतने के बाद, एक अन्य एक्टर जो टीएमकेओसी का हिस्सा हैं को भी तीन वर्ष का लंबित बकाया हासिल हुआ है। हालांकि, लोढ़ा ने दूसरे एक्टर के नाम का खुलासा करने से परहेज किया।

विवादों में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक लोकप्रिय सिटकॉम है। हालांकि, यह शो बीते कुछ समय से गलत कारणों से सुर्खियों में है। लोढ़ा की तरह, नेहा मेहता और राज अनादकट जैसे अन्य पूर्व स्टार्स ने भी शो के लिए अपना पारिश्रमिक नहीं मिलने की शिकायत की थी। हाल ही में जेनिफर मिस्त्री ने मोदी पर यौन उत्पीड़न और उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। एक्ट्रेस प्रिया आहूजा, मोदी को सैडिस्ट बता चुकी हैं। हालांकि, असित मोदी ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। मोदी का कहना है कि वह शो से जुड़े सभी लोगों को अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button