व्यापारी के घर से नकदी और जेवरात सहित साढ़े सात लाख सामान पार

सक्ती : ग्राम टेमर में व्यापारी के घर से चोरों ने नकद और जेवरात सहित 7 लाख 42 हजार रुपये का सामान पार कर दिया। आलमारी को तोड़ते और सामान खंगालते चोर सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे हैं। सक्ती थाना क्षेत्र में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही है।
जानकारी के अनुसार टेमर गांव में कपड़ा और जुता दुकान संचालक गौरीशंकर पटेल के घर में अज्ञात चोरों ने धावा बोला और घर के हाल में रखी आलमारी के अंदर रखे 5 लाख 70 हजार रुपये नकद और 1 लाख 50 हजार का सोने चांदी के जेवरात के साथ ही दुकान के अंदर गल्ला के लाकर में रखे 22 हजार रुपये को लाकर तोड़कर ले गए। चोरों ने व्यापारी के घर से नकदी और जेवरात सहित कुल 7 लाख 42 हजार की चोरी की है।
सुबह जब परविार के सदस्य सोकर उठे तो देखा कि सामान बिखरे हुए हैं और आलमारी में रखे नकदी रकम और जेवर गायब थे। चोरों के द्वारा सामान खंगालने और सीसीटीवी को तोड़ने का प्रयास करने की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। गौरीशंकर पटेल ने इसकी रिपोर्ट सक्ती थाने में दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भादवि की धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है।