युवक की हत्या का खुला राज : सुहेला मेला देखने के दौरान हुआ था विवाद,  2 अपचारी बालक सहित 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार…

बलौदाबाजार। सुहेला मेला स्थल के पास हुए एक व्यक्ति की हत्या का आखिरकार खुलासा हो गया है. पुलिस में मामले में 2 अपचारी बालक सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शख्स की पिटाई के बाद भाग रहे आरोपियों ने पीछा करने पर मृतक की सुनसान जगह पर चाकू से मारकर हत्या कर दी थी. घटना का खुलासा पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से विस्तृत एवं मनोवैज्ञानिक पूछताछ से हुआ.

पुलिस को 28 सितंबर की सुबह सूचना मिली कि ग्राम सुहेला में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है. उसका शव ग्राम सुहेला के एक मैदान पर पड़ा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ में पाया कि मृतक गोपाल साहू पिता नैनसिंह साहू ग्राम मुड़पार, थाना हथबंद का रहने वाला था, जिसकी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हथियार से हत्या करना प्रतीत हो रहा था. प्रकरण में थाना सुहेला में मृतक की हत्या करने वाले अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 249/2025 धारा 103(1) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

पुलिस टीम ने मेला के दौरान ग्रुप बनाकर रात भर इधर-उधर घूमने वाले, लड़ाई झगड़ा, बहसबाजी आदि करने वाले युवाओं के संबंध में भी पता लगाया. इस दौरान मौजूद साक्ष्यो, सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर तथा 100 से ज्यादा गवाहों से पूछताछ की उपरांत 2 अपचारी बालक सहित 7 संदेही आरोपियों को हिरासत में लिया. सभी आरोपियों से अलग-अलग, मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर आरोपियों ने गोपाल साहू की हत्या की घटना करना स्वीकार किया.

पूछताछ में खुलासा हुआ कि सभी आरोपी मेला देखने आए थे. इसी दौरान आरोपी मेला देखने आए एक व्यक्ति से मारपीट करने के पश्चात शांति देवी स्कूल के पीछे मैदान की ओर भाग गए. इसी दौरान गोपाल साहू आरोपियों का पीछा करते हुए मेला स्थल से काफी आगे एक सुनसान जगह पर पहुंच गया. यहां सभी आरोपियों ने गोपाल साहू को पकड़कर मारपीट करते हुए, पास रखे चाकू से प्राणघातक वार किया गया, जिससे मृतक गोपाल साहू की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई.

आरोपियों की स्वीकारोक्ति के बाद आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. मामले में लक्ष्य ठाकुर उर्फ लक्की (19 साल), ठाकुर पाल (20 साल), समीर वर्मा (18 वर्ष), रोशन यादव (23 वर्ष), निखिल ध्रुव (19 साल) और दो अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds