तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आया एसईसीएल कर्मी, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
कोरबा : चरगा थाना क्षेत्र के बरपाली चैक के पास तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवा चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि एसईसीएल कर्मचारी था, जो अपनी मां को गांव छोड़कर वापस आ रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार, मानिकपुर क्षेत्र का रहने वाला एसईसीएल कर्मी दिलीप बिंझवार अपनी मां को गांव छोड़कर बाइक से चांपा जा रहा था। वह बरपाली के पास पहुंचा था, तभी मड़वारानी में राखड़ डंप कर वापस लौट रहे हाईवा ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दिलीप बिंझवार की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि हाईवा चालक नशे में था। फिलहाल पुलिस ने हाईवा चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। हाईवा चालक संतोष कुमार ने बताया कि बालको प्लांट से राखड़ लोड कर मड़वारानी के पास डंपिंग कर वापस कोरबा लौट रहा था। इस दौरान अचानक बाइक पहिए के नीचे आ गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।