एसडीएम हत्याकाण्ड : हत्या के बाद पति ने पुलिस को बताई फेफड़े खराब होने की कहानी, जांच में खुली पोल

डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के शहपुरा अनुविभाग में पदस्थ एसडीएम निशा नापित की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके ग्वालियर निवासी उसके पति मनीष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। निशा नापित ने अपनी सर्विस बुक, बीमा व खाते में मनीष शर्मा का नाम नामिनी के रूप में दर्ज नहीं कराया था। इस बात से वह नाराज था और उनके बीच इस बात को लेकर कई बार झगड़ा भी हुआ था। जिसके चलते उसने निशाना नापित की हत्‍या कर दी।

पुलिस को बताई ये कहानी

दरअसल, आरोपित मनीष शर्मा ने रविवार को पत्नी की उसने तकिया से मुंह और नाक दबाकर हत्या कर दी थी और फिर उन्हें अस्पताल लेकर पहुंच उसने अस्‍पताल में बताया कि निशा के फेफड़े खराब हो गए थे और इसी वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जांच की तो मामला हत्या का निकला।

सबूत छिपाने के लिए धो दिए कपड़े

आरोपित मनीष शर्मा ने रविवार को दोपहर चार बजे के पूर्व निशा नापित के मुंह-नाक को तकिया से दबाकर हत्या की थी। सबूत छिपाने के लिए खून वाले कपड़ों को वाशिंग मशीन में धुलने के लिए डाल दिया और कुर्ती व अन्य कपड़ों को धुलकर बंगले के परिसर में सुखा दिया। लेकिन उसकी यह तरकीब भी काम नहीं आई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

प्रताडि़त भी करता था आरोपित

मृतका एसडीएम की बड़ी बहन नीलिमा नापित का आरोप है कि शादी के बाद मनीष शर्मा बीच-बीच में आता था और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। वह कहता था कि वह बेरोजगार है और उसे पैसा चाहिए। वह सर्विस बुक, बीमा व खाते में नामिनी बनाने के लिए भी दबाव डाल रहा था। परिवार वालों की समझाइश के कारण निशा ऐसा नहीं कर रही थीं।

तीन साल पहले हुई थी शादी

छत्तीसगढ़ अंबिकापुर की चोपड़ा कालोनी निवासी एसडीएम निशा नापित की 2020 में मनीष शर्मा से शादी डाट काम के माध्यम से जान-पहचान हुई थी। मंडला में पदस्थापना के दौरान तीन अक्टूबर 2020 को गायत्री मंदिर में दोनों की शादी हुई थी। एक साल पहले निशा का तबादला डिंडौरी हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button