अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बदमाशों ने ड्राइवर को नशे की गोली खिलाकर स्कॉरपियो वाहन को लुट लिया। बताया जा रहा है कि, बदमाशों ने वाहन चालक की बेदम पिटाई की। फिर फिर हाथ-पैर बांधकर रास्ते में छोड़कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची सरगुजा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने सीतापुर थाना के सामने से वाहन की बुकिंग की थी। इसके बाद वे लोग मैनपाट घूमने गए। इसके बाद उन्होंने कट्टे की नोक पर वाहन चालक को नशे की दवाई खिलाई। उसके साथ मारपीट की, हाथ-पैर बांधकर रास्ते में छोड़ दिया और स्कॉरपियो लेकर फरार हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही 112 की टीम ने इलाज के लिए घायल चालक को देर रात लखनपुर अस्पताल लेकर पहुंची। इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।