महिला से स्कूटी सवार बदमाशों ने छीना पर्स, पुलिस जांच में जुटी

रायपुर : रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में शुक्रवार को एक लूट की वारदात सामने आई। जानकारी के मुताबिक, सड़क पर फोन पर बात कर रही महिला को पीछे से आए स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने निशाना बनाया और उसके बाएं हाथ में रखे पर्स को छीनकर फरार हो गए।
घटना के बाद महिला गुढ़ियारी थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लोगों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की आशंका जताई जा रही है।