प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने रायपुर संभाग में लंबित पदोन्नति का मामला भी अधिकारियों के सामने उठाया और मांग किया कि युक्तियुक्तकरण से पहले लंबित पदोन्नति की प्रक्रिया को पूर्ण करे। ऐसा करने से कई जगहों पर युक्तियुक्तकरण करने की नौबत ही नही आयेगी। प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने बताया कि उच्चधिकारियों से मुलाकात सार्थक रही, संगठन की मांगों व सुझावो को उन्होंने संजीदगी से सुना और हमे उम्मीद है इस पर जल्द क्रियान्वयन भी होगी।
प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा ने युक्तियुक्तकरण के जारी मापदंड व निर्देशो से प्रदेश के अधिकांश स्कूलों में अव्यवस्था व शिक्षा बाधित होने की बात कही, प्राथमिक शिक्षा, नींव होती है, 2008 के सेटअप से अलग यदि शिक्षको की संख्या कम की गई तो यह बच्चो को उनके गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के अधिकार से वंचित करना होगा। अतः उक्त सेटअप से छेड़छाड़ किये बगैर शिक्षकविहीन और एकल शिक्षक शालाओं में शिक्षको पदस्थ करना उचित होगा।
शालेय शिक्षक संघ द्वारा मुख्यमंत्री महोदय के नाम जो ज्ञापन और सुझाव आज सौंपा गया है उसे आप पढ़ सकते हैं:
शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के प्रतिनिधि मंडल में शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे,प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ सांत्वना ठाकुर,प्रांतीय पदाधिकारी कृष्णराज पाण्डेय,जिला सचिव रायपुर अब्दुल आसिफ खान एवं अन्य पदाधिकारी सम्मलित थे।