गले में फंसा था सेविंग ब्लेड : बिलासपुर सिम्स के डॉक्टरो ने बचाई बुजुर्ग की जान

बिलासपुर। सिम्स के डॉक्टरों ने एक घंटे की सर्जरी के बाद 74 वर्षीय बुजुर्ग के गले से 6 सेविंग ब्लेड निकालकर उसकी जान बचा ली. मरीज को आईसीयू में ऑब्जर्वेशन पर रखा गया है और डॉक्टरों का दावा है कि उनके गले के स्वर तंत्र, आहार नली व अन्य हिस्सों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. रविवार की सुबह केपी मिश्रा 74 वर्ष निवासी उसलापुर को परिजन गंभीर हालत में लेकर सिम्स अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने बताया कि उन्होंने गलती से छह सेविंग ब्लेड निगल ली हैं. इस सूचना ने नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों को भी चौंका दिया. तुरंत इसकी जानकारी सिम्स डीन प्रो. रमणेश मूर्ति को दी गई.

रविवार का अवकाश होने के बावजूद उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ईएनटी विभाग, एनेस्थीसिया विभाग समेत सभी विशेषज्ञों को तत्काल बुलाया और मरीज के इलाज के निर्देश दिए. ईएनटी विभाग प्रमुख डॉ. आरती पांडे, डॉ. विद्या भूषण साहू, एनेस्थीसिया विभाग प्रमुख डॉ. मधुमिता मूर्ति, डॉ. शीतल दास की अगुवाई में टीम ने इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर में मरीज का ऑपरेशन शुरू किया.

करीब एक घंटे से अधिक समय तक चली सर्जरी में बेहद सावधानीपूर्वक ब्लेड को गले से बाहर निकाला गया. सिम्स डीन डॉ रमणेश मूर्ति और अधीक्षक डॉ. लखन सिंह ने इस आपात स्थिति में जिस तरह तुरंत समन्वय स्थापित कर विभागों को सक्रिय किया. उसकी सराहना की जा रही है. अवकाश के दिन भी दोनों ने मौके की गंभीरता को समझते हुए पूरी टीम को मार्गदर्शन दिया और मरीज को जीवनदान दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds