सलमान खान संग परदे पर धमाल मचाने आ रही सामंथा रुथ ? अभिनेत्री ने चुप्पी तोड़ बताया सच
मुंबई : सामंथा रुथ प्रभु अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। ऑटोइम्यून बीमारी मायोसिटिस को मात देने के बाद अभिनेत्री ने काम पर वापसी कर ली है। अभिनेत्री को हालिया रिलीज फिल्म ‘खुशी’ में देखा गया। वहीं, आने वाले दिनों में सामंथा, वरुण धवन के साथ वेब सीरीज ‘सिटाडेल इंडिया’ में नजर आएंगी। इतना ही नहीं बीते दिनों एक खबर आई कि सामंथा ने करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली एक फिल्म के लिए हामी भर दी है, जिसमें वह सलमान खान के अपोजिट देखी जाएंगी। इन्हीं अफवाहों पर अब खुद सामंथा ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा खुलासा किया है।
सलमान खान के साथ हिंदी फिल्म में डेब्यू करने की अटकलों के बीच सामंथा ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन किया। इसमें उन्होंने बताया कि उनके अगले प्रोजेक्ट के लिए अभी कोई ठोस योजना नहीं है। अपने इंस्टाग्राम लाइव सेशन में सामंथा ने कहा, ‘मेरा अगला प्रोजेक्ट वास्तव में एक भी नहीं है। कोई योजना नहीं है।’ उन्होंने अपनी भविष्य की परियोजनाओं के बारे में अधिक समझदार होने की इच्छा व्यक्त की।
सामंथा रुथ प्रभु ने बताया कि वह अभी उन भूमिकाओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं, जो उन्हें चुनौती देती है। अभिनेत्री खुद को कम्फर्ट जोन से बाहर निकालना चाहती हैं। सामंथा रुथ प्रभु ने कहा, ‘मैं उन चीजों के बारे में अधिक चयनात्मक होना चाहती हूं, जिन पर मैं काम करती हूं। जो चीजें वास्तव में मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर धकेलती हैं, जब तक मुझे उस तरह की भूमिका नहीं मिलती, मुझे लगता है कि मैं ठीक हूं।’
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित आगामी फिल्म में सामंथा और सलमान खान के एक साथ अभिनय करने के बारे में अफवाहें फैल रही थीं, जिसमें निर्देशक विष्णुवर्धन भी थे। विष्णुवर्धन ने इंडस्ट्री को ‘शेरशाह’ जैसी सुपरहिट फिल्म दी है। हालांकि, सामंथा ने अपने हालिया इंस्टाग्राम लाइव सेशन में इन अफवाहों का खंडन कर दिया है।
काम के मोर्चे पर बात करें तो, सामंथा को आखिरी बार विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म ‘खुशी’ में देखा गया। फिल्म को मिली-जुली समीक्षाएं मिलीं, और इसने बॉक्स ऑफिस पर मध्यम सफलता हासिल की। सामंथा के अगले उद्यम में प्राइम वीडियो सीरीज ‘सिटाडेल’ का भारतीय रूपांतरण शामिल है, जिसमें वह वरुण धवन के साथ अभिनय करेंगी। वेब सीरीज से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।