मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं, लेकिन जब भी वह अपनी कोई तस्वीर फैंस के साथ साझा करते हैं तो तुरंत ही इंटरनेट पर वायरल हो जाती है। इंटरनेट पर हर तरह उनकी ही चर्चा होती है। इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच दोबारा उन्होंने सोशल मीडिया का मैदान मार लिया है। दरअसल, अभिनेता ने अपनी एक तस्वीर साझा की है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
सलमान का डैशिंग लुक
हाल ही सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की। तस्वीर को साझा करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, ‘ब्लैक एन व्हाइट’। इस तस्वीर में सलमान काफी हैंडसम लग रहे हैं। इसमें वह बेहद खुश नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर खास ग्लो भी दिखाई दे रहा है। फैंस अब अभिनेता की तस्वीर पर दिल खोल कर प्यार बरसा रहे हैं।
फैंस ने बरसाया प्यार
सलमान खान की तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘सलमान इतना अच्छा दिखना बंद करो।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लव यू मेरी जान सलमान।’ एक ने लिखा, ‘गजब का जलवा है सर आपका।’ एक फैन ने कमेंट किया, ‘आप दुनिया के सबसे हैंडसम व्यक्ति हो।’ वहीं कुछ यूजर्स सलमान को उनकी आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए शुभकामनाएं देते नजर आए। साथ ही कुछ फैंस ने कमेंट किया कि वह उनकी फिल्म को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 24 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में अभिनेत्री पूजा हेगड़े अभिनेता के साथ मुख्य भूमिका में हैं। सलमान और पूजा के अलावा फिल्म में पलक तिवारी, शहनाज गिल, जगपति बाबू समेत कई दिग्गज सितारे अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। ‘किसी का भाई किसी की जान’ का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है।