90 के दशक में परदे पर राज, अब ओटीटी के जरिये कमबैक से दिखाया कमाल

मुंबई : हिंदी सिनेमा लगातार बेहतरी की ओर अग्रसर है। जहां 90 के दशक में फिल्मों की कहानियां, गाने और स्टार्स के पहनावे कुछ और होते थे तो आज के समय में यह बिल्कुल अलग हो गया है। बदलते समय के साथ दर्शकों को लुभाने के लिए स्टार्स और मेकर्स हर मुमकिन कोशिश करते हैं, और लोगों को हर जॉनर के हिसाब से बेहतरीन काम देना चाहते हैं। वहीं, आज के समय में बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने भी अपनी तगड़ी पकड़ बना ली है।
नए आर्टिस्ट के साथ-साथ बड़े सितारे भी वेब सीरीज में डेब्यू कर फैंस का दिल जीत रहे हैं। इतना ही नहीं इन प्लेटफॉर्म्स ने 90 के दशक के सितारों को भी कमबैक का सुनहरा मौका दिया है। स्टार्स भी इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं। तो आइए जान लेते हैं कि 90 के दशक की वे कौन सी हसीनाएं हैं, जिन्होंने वेब सीरीज के जरिए अपना शानदार कमबैक किया है।
माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड इंडस्ट्री की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। हालांकि, एक्ट्रेस छोटे पर्दे के रियलिटी शो में बतौर जज चार चांद लगाती नजर आती हैं। वहीं, माधुरी ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ के साथ काबिल-ए-तारीफ कमबैक किया। बतौर सेलिब्रिटी सीरीज में भी नजर आने वाली माधुरी ने अपने अंदाज और अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया।
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन
पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन क्रिमिनल थ्रिलर सीरीज ‘आर्या’ से कमबैक करती देखी गईं। इस सीरीज में एक्ट्रेस के स्ट्रॉन्ग किरदार ने हर किसी को इस कदर दीवाना बनाया कि इसका दूसरा पार्ट भी आया और जबरदस्त हिट रहा। अब सुष्मिता जल्द ही इसकी फ्रेंचाइजी ‘आर्या 3’ से दिल जीतने आ रही हैं। ‘आर्या’ सीरीज के लिए सुष्मिता कई अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं।
रवीना टंडन
90 के दशक में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से इंडस्ट्री पर राज करने वाली हसीना रवीना टंडन भी वेब सीरीज ‘अरण्यक’ से अपना कमबैक कर चुकी हैं। ड्रामा, मर्डर और पॉलिटिक्स से भरपूर इस सीरीज में रवीना ने एक पुलिस अफसर की भूमिका निभाई, जिसमें वह इस कदर ढल गईं कि फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थके।
करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर ने वेब सीरीज ‘मेंटलहुड’ से कमबैक किया। सीरीज में करिश्मा अपने मासूम किरदार से तारीफें बटोरती नजर आईं। यह सीरीज पांच शहरी मां की कहानी दर्शाती है। ‘मेंटलहुड’ मजेदार होने के साथ ही आज के समय की हकीकत को भी बयां करती है। शो को डीवा के फैंस ने काफी पसंद किया।
90 के दशक की हसीना जूही चावला ने काफी लंबे समय से किसी फिल्म या सीरीज में उपस्थिति दर्ज नहीं कराई थी। हालांकि, देर से सही लेकिन उन्होंने वेब सीरीज ‘हश हश’ से बेहतरीन वापसी की। हॉलीवुड स्मैश ‘बिग लिटिल लाइज’ से प्रेरित इस शो में जूही ने एक मजबूत महिला की भूमिका निभाई, जिसकी कहानी की हर एक कड़ी उनसे जुड़ी हुई थी।
सीरीज से कमबैक करने वाली 90 के दशक की हसीनाओं की लिस्ट में पूजा भट्ट भी शामिल हैं। पूजा ने महिला प्रधान वेब सीरीज ‘बॉम्बे बेगम’ से वापसी की। सीरीज में उन्होंने एक ऐसी महिला की भूमिका निभाई जो एक बैंक की सीईओ होने के साथ अपने परिवार के कर्तव्यों को पूरा करने में व्यस्त थी। यह किरदार बेहद चुनौतिपूर्ण था, लेकिन पूजा ने खुद को इसमें पूरी तरह ढाल लिया। यही वजह रही कि इसकी रिलीज पर एक्ट्रेस की काफी प्रशंसा हुई।