विधानसभा में हंगामा: विनियोग विधेयक पर तीखी बहस, भूपेश बघेल और अजय चंद्राकर ने साधा एक-दूसरे पर निशाना

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में गुरुवार को विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर तकरार हुई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला, तो भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार की नीतियों पर पलटवार किया।

अजय चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जीडीपी राष्ट्रीय औसत से बेहतर है और राज्य की प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 62 हजार रुपये पहुंच चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार बेरोजगारी की परिभाषा तक तय नहीं कर पाई थी और कुपोषण, सिंचाई, कृषि जैसे क्षेत्रों में पूरी तरह असफल रही।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि मौजूदा बजट महज आंकड़ों का खेल है, जिसमें न तो मंत्रियों को विश्वास है और न ही अधिकारियों को। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली योजनाओं को बंद कर दिया गया है और नई योजनाएं केवल कागजों पर हैं।

दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस के दौरान नक्सलवाद, पीएससी घोटाला, किसानों की आत्महत्या, और औद्योगिक नीतियों पर भी आरोप-प्रत्यारोप हुए। अजय चंद्राकर ने कहा कि अब प्रदेश में किसी को नग्न प्रदर्शन नहीं करना पड़ेगा, जबकि बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार अदृश्य शक्ति के इशारों पर चल रही है।

इस गरमागरम बहस ने विधानसभा का माहौल पूरी तरह से गर्मा दिया, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की नीतियों और कार्यशैली पर सवाल उठाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds