आज से तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे आरएसएस चीफ मोहन भागवत, हिंदू सम्मेलन में करेंगे शिरकत

रायपुर : आज से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. मोहन भागवत आज रात रायपुर पहुंचेंगे. इसके बाद 31 दिसंबर को अभनपुर स्थित सोनपैरी गांव में असंग देव कबीर आश्रम में होने वाले हिंदू सम्मेलन में शामिल होंगे और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संत गुरुदेव असंग दे होंगे. अपने दौरा के दौरान मोहन भागवत सद्भाव बैठक, युवा कार्यकर्ता सम्मेलन और युवाओं से संवाद कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. इन कार्यक्रमों में समाज, संगठन और युवाओं की भूमिका पर चर्चा होगी.