नई दिल्ली, रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रांची भूमि घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए हैं, लेकिन हेमंत पूछताछ के लिए उपलब्ध नहीं हुए।
इस बीच, मंगलवार का दिन अहम होने जा रहा है। मुख्यमंत्री की ओर से ईडी को ईमेल कर बताया गया है कि वे पूछताछ के लिए रांची में उपलब्ध रहेंगे। आज ईडी उनसे पूछताछ कर सकती है और आशंका जताई जा रही है कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
वहीं, रांची में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है।
दिल्ली आवास से 36 लाख बरामद
ईडी ने कहा है कि हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से 2 लक्जरी कारें और 36 लाख कैश बरामद हुआ है। इसके बाद भाजपा और भड़क गई है। पार्टी ने झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।
हेमंत सोरेन की ईडी के नाम लिखी चिट्ठी
हेमंत सोरेन ने ईडी को भेजी चिट्ठी में लिखा है कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 2 फरवीर से 29 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री इसकी तैयारियों में व्यस्त रहेंगे। इन परिस्थितियों में 31 जनवरी 2024 को या उससे पहले बयान दर्ज करने का आपका आग्रह दुर्भावनापूर्ण है। यह राज्य सरकार के कामकाज को बाधित करने और निर्वाचित प्रतिनिधि को अपने आधिकारिक कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकने के आपके राजनीतिक एजेंडे को उजागर करता है।
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हुईं तो पत्नी बनेंगी सीएम
भाजपा का दावा है कि हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन का मुख्यमंत्री बना सकते हैं। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पोस्ट पर लिखा,
हेमंत सोरेन जी ने अपने यानि झामुमो व कांग्रेस तथा सहयोगी विधायकों को रांची समान तथा बैग के साथ बुलाया है। सूचना अनुसार कल्पना सोरेन जी को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव है। मुख्यमंत्री ने सूचना दी है कि ईडी के पूछताछ के डर से वे सड़क मार्ग से रांची पहुंचकर अपने अवतरित होने की घोषणा करेंगे।
दिल्ली में ड्राइवर लेकर तलाश करते रहे अधिकारी
इससे पहले ईडी के अधिकारी दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल लेकर सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे। हालांकि यहां हेमंत सोरेन नहीं मिले। ईडी की टीम ने वहां 13 घंटे से ज्यादा वक्त तक डटी रही।