रायपुर के श्री नारायण हॉस्पिटल में हुई रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी, मरीजों ने केक काटकर जताई खुशी

रायपुर : राजधानी के श्री नारायण हॉस्पिटल में सफलतापूर्व रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी को लेकर प्रेस वार्ता हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर स्थित देवेंद्र नगर में श्री नारायणा हॉस्पिटल में रोबोटिक नी ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी के शुभारंभ के बाद कहा कि रोबोटिक टेक्निक से हमारे छत्तीसगढ़ प्रांत के अभी तक 100 मरीज लाभान्वित होने के अवसर को सेलिब्रेट का आयोजन किया गया है। जिसमें सफलतापूर्वक रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी कराए हुए 20 से भी ज्यादा मरीजों ने केक काटा।

मसल्स को काटे बिना ही होती है सर्जरी

रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. प्रीतम अग्रवाल ने बताया कि सर्जरी से एक दिन पहले ही उसकी पूरी प्लानिंग की जाती है। पूरे हिप, नी और एकल पूरे लिम्ब का सीटी स्कैन से डाटा सॉफ्टवेयर में फीड होता है और फिर मसल्स को काटे बिना ही सबवेस्टॉस टेक्निक से घुटने में इम्प्लांट फिक्स किया जाता है, इसमें ब्लीडिंग कम होती है।  जिसके कारण मरीज की रिकवरी बहुत ही फास्ट होती है। इस टेक्निक में बोन की कटिंग MILLER से होती है। इसमें एलाइनमेंट एकदम सटीक होता है सॉफ्ट टिश्यू बैलेंसिंग एकदम परफेक्ट होती है जिसके कारण ज्वाइंट्स की लाइफ बढ़ जाती है।

मरीज सर्जरी के 6 घंटे पश्चात ही चलने फिरने लगता है

इसके साथ ही एडक्टर कैनाल ब्लॉक लगाया जाता है। जिससे सर्जरी पक्षात बिल्कुल भी दर्द नहीं होता है। इन सभी वजहों से रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के कॉम्प्लिकेशंस रेटस एकदम कम है और एक्यूरेसी सब मिलीमीटर में होने से मरीज सर्जरी के 6 घंटे पश्चात ही चलने फिरने लग जाता है। दूसरे दिन से वह सीढ़ियां उतरना चढ़ना शुरू कर देता है।

श्री नारायणा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि, अहमदाबाद, मुंबई या अन्य मेट्रो शहरों में रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी का प्लान करने वाले मरीजों को जब यह पता चलता है कि रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की सुविधा अब यही रायपुर में ही प्रारंभ हो गई है तो वे मरीज यहीं सक्सेसफुली रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी करा रहे हैं और बहुत ही खुश हैं क्योंकि मेट्रो शहरों के खर्च से लगभग एक तिहाई खर्च में यह सर्जरी श्री नारायणा हॉस्पिटल में ही हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button