Karan Veer Mehra और Nidhi Seth के बीच आयी दरार, शादी के दो साल बाद तलाक तक पहुंची बात

मुंबई : टेलीविजन अभिनेता करण वीर मेहरा ने जनवरी 2021 में निधि सेठ से शादी की। अपनी शादी के दो साल के भीतर यह जोड़ी किसी न किसी पैच से गुजर रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के बीच शुरुआत में चीजें ठीक थीं। हालाँकि, बाद में दोनों के बीच तनाव की खबरें आने लगी। अब ताजा जानकारी के अनुसार खबरें आ रही है कि दो साल के अंदर ही दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है। जी हां करण वीर और निधि कथित तौर पर अलग हो गए हैं। अभिनेता जहां मुंबई में शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं निधि अपने माता-पिता के साथ बेंगलुरु में रह रही हैं।

करण वीर-निधि की शादी में संकट?

इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “करण वीर और निधि ने 2021 में शादी की थी। शुरुआत में तो सब ठीक था, लेकिन जल्द ही दोनों के बीच कंपैटिबिलिटी इशू होने लगी। अब साथ नहीं रह रहे हैं। निधि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से करण वीर के साथ सभी तस्वीरें भी हटा दी हैं।

क्या दोनों अपने मतभेदों को सुलझा पाएंगे और वापस आ पाएंगे या अपने अलग-अलग रास्ते पर चले जाएंगे, यह तो वक्त ही बताएगा।” आपको बता दें कि करण वीर पहली बार निधि से 2008 में एक विज्ञापन के सेट पर मिले थे। वे तीन साल पहले एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान फिर से जुड़ गए।

करण वीर और निधि के बारे में

काम के मोर्चे पर, करण वीर कई टीवी शो का हिस्सा रहे हैं, जैसे पवित्र रिश्ता, वो तो है अलबेला, टीवी, बीवी और मैं, तेरा क्या होगा आलिया और जिद्दी दिल माने ना। वहीं निधि ने कामना, मेरे डैड की दुल्हन और श्रीमद्भागवत पुराण जैसे टेलीविजन शो में काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button