बगावत : अजीत ने कांग्रेस के लिए बढ़ाई परेशानी, रायपुर उत्तर से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव, नामांकन आज

रायपुर : कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद से लगातार असंतोष की लहर देखने को मिल रही है। कई जगहों से कांग्रेसी बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस पार्षद और एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा भी रायपुर उत्तर से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने उन्हें मनाने की भरपूर कोशिश की पर वो नहीं माने। पार्टी में बगावत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सोमवार को वो रैली निकालकर नामांकन दाखिल करेंगे।

कुकरेजा ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि पार्टी प्रत्याशी के रूप में मौका देगी पर ऐसा नहीं हुआ। कुलदीप जुनेजा को रायपुर उत्तर से टिकट दिया गया है। ऐसे में मैं निर्दलीय चुनाव लडूंगा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से उनकी चर्चा हुई है। मैंने साफतौर पर कह दिया है कि आज नामांकन दाखिल करूंगा। इस काम में सिंधी समाज के लोग भी मेरा साथ  दे रहे हैं।

दूसरी ओर सिंधी समाज के सदस्य शिव ग्वालानी का कहना है कि कांग्रेस ने समाज की उपेक्षा की है। समाज से किसी को भी टिकट नहीं दिया है। इसलिए समाज अब अजीत कुकरेजा को चुनावी मैदान में उतार रहा है। कांग्रेस ओर से टिकट वितरण के बाद समाज ने बैठक ली थी। बैठक में यह फैसला लिया गया की पार्टी की ओर से किसी भी समाज के प्रत्याशी को टिकट नहीं दी गई है इसलिए समाज की ओर से जो मजबूत दावेदार हैं उन्हें चुनावी उतारा में जाएगा।

कांग्रेस के ये मौजूदा विधायक हुए बागी, लड़ रहे चुनाव

कांग्रेस में लगातार बगावत की लहर देखने को मिल रही है। अंतागढ़ विधानसभा सीट में कांग्रेस के मौजूदा विधायक अनूप नाग को टिकट नहीं मिलने के बाद बागी हो गए हैं। अनूप नाग ने निर्दलीय नामांकन फॉर्म भर दिया है। यदि अनूप ने नाम वापस नहीं लिया तो अंतागढ़ विधानसभा में मुकाबला रोचक हो सकता है। अनूप नाग रिटायर्ड टीआई हैं, 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के विक्रम उसेंडी को अनूप नाग ने 13414 मतों से हराया था। अनूप नाग को 57,061 वोट मिले थे। वहीं बीजेपी के विक्रम उसेंडी को 43,647 मत मिले थे। कांग्रेस ने अंतागढ़ से विधायक अनूप नाग को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस ने उनकी जगह इस बार कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज को प्रत्याशी बनाया है।

दूसरी ओर महासमुंद से मौजूदा कांग्रेस विधायक किस्मतलाल नंद बागी होकर कांग्रेस का साथ छोड़कर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ -जे (जेसीसीजे) में शामिल हो गए। जेसीसीजे ने उन्हें सरायपाली से टिकट दिया है। अब वो सराईपाली से चुनावी ताल ठोक रहे हैं। साल 2018 में किस्मतलाल नंद ने डीएसपी की नौकरी छोड़कर कांग्रेस से चुनाव लड़े थे। भाजपा प्रत्याशी को 52 हजार वोटों से हराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button