मंडे टेस्ट में पास हुई रवि तेजा की फिल्म, टाइगर की गनपत को छोड़ा पीछे
मुंबई : बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रवि तेजा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ रिलीज हुई है। रवि तेजा की इस मूवी का बॉक्स ऑफिस क्लैश टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘गणपत’ से हुआ।
आलम ये रहा कि शुरुआत से ‘टाइगर नागेश्वर राव’ ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ‘गणपत’ पर हावी रही। यही सिलसिला सोमवार को भी जारी रही है। इस बीच आइए जानते हैं कि ‘टाइगर नागेश्वर राव’ ने बीते सोमवार यानी रिलीज के चौथे दिन कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
मंडे टेस्ट में पास हुई ‘टाइगर नागेश्वर राव’
सुपरस्टार रवि तेजा की पहली पैन इंडिया फिल्म होने के नाते ‘टाइगर नागेश्वर राव’ को ऑडियंस की ओर से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। जिसके चलते ये एक्शन थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस करने में सफल रही है। इस बीच ‘टाइगर नागेश्वर राव’ के रिलीज के चौथे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आए हैं।
सैकनिल्क के अनुमानित आंकड़ो के अनुसार रवि तेजा स्टारर ‘टाइगर नागेश्वर राव’ ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर करीब 3.75 करोड़ का कारोबार कर किया है। हालांकि रामनवमी के अवसर पर हॉलिडे हिसाब से फिल्म की ये कमाई काफी कम आंकी जा रही है। लेकिन बॉलीवुड सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’ के मुकाबले ‘टाइगर नागेश्वर राव’ का ये प्रदर्शन काफी कमाल का माना जा रहा है।
गणपत पर भारी पड़ी ‘टाइगर नागेश्वर राव’
डायरेक्टर विकास बहल के निर्देशन में बनी टाइगर श्रॉफ, अमिताभ बच्चन और कृति सेनन की फिल्म गनपत अपनी उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में असफल रही है। सोमवार को इस फिल्म की कमाई करीब 1.30 करोड़ हो पाई है,
जिसके आधार पर रवि तेजा की ‘टाइगर नागेश्वर राव’ काफी आगे निकलती हुई दिखाई दे रही है। साफतौर पर कहा जाए तो ‘टाइगर नागेश्वर राव’ ने फैंस को ‘गणपत’ के मुकाबले काफी प्रभावित किया है।