बेमेतरा : जिले में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र का है। नवागढ़ थाना प्रभारी चंद्रदेव वर्मा ने बताया कि 10 अगस्त को पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी नरेन्द्र विश्वकर्मा उम्र 22 ने इसी साल जनवरी-फरवरी माह में शादी का झांसा कई बार दुष्कर्म किया।
इसके बाद पीड़िता गर्भवती हो गई। फिर आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी नरेन्द्र विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। आरोपी को जेल भेज दिया है।