रायपुर : पीड़िता ने आरोपी रामनरेश गुप्ता के विरुद्ध लिखित शिकायत आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी द्वारा उसे मिलने के लिए स्टेशन रोड रायपुर स्थित होटल बुलाकर जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और होटल वाली बात घर वालो को बता देने हेतु परेशान करते हुए शादी का दबाव डाला पीड़िता द्वारा मना करने पर उसका न्यूड वीडियो फोटो को पीड़िता के परिवार वालों के मोबाइल व्हाट्सएप पर भेज दिया।
लिखित शिकायत पर अपराध क्रमांक 241/2024 धारा 376 (2) (एन),509(ख) भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैल आरोपी-रामनरेश गुप्ता की पता तलाश हेतु उसके मोबाइल नंबर का लोकेशन प्राप्त कर टीम चित्रकूट उत्तर प्रदेश भेजा गया जहां टीम द्वारा आरोपी की पता तलाश हर संभव प्रयास कर किया गया काफी मशक्कत प्रयास के बाद आरोपी रामनरेश गुप्ता के मिलने पर पकड़कर थाना लाया गया आरोपी को दिनांक 30.06.2024 को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड लिया गया।