बड़े पर्दे पर ‘हिरण्यकश्यप’ बनकर आ रहे राणा दग्‍गुबाती, OTT पर नई सीरीज ‘लॉर्ड्स ऑफ डेक्‍कन’ की भी तैयारी

मुंबई : सिनेमा की दुनिया के ‘भल्‍लालदेव’ और ओटीटी के ‘राणा नायडू’ ने सैन डिएगो में चल रहे कॉमिक-कॉन फेस्‍ट‍िवल में फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। राणा दग्गुबाती अब पर्दे पर ‘हिरण्यकश्यप’ बनकर आ रहे हैं। जी हां, डायरेक्‍टर तेजा के साथ अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा के बाद उन्‍होंने कॉमिक-कॉन में तीन बड़े ऐलान किए हैं। राणा की यह फिल्‍म उनके ही प्रोडक्‍शन हाउस ‘स्पिरिट मीडिया’ के बैनर तले बन रही है। इसके साथ ही उन्‍होंने मिन्नल मुरली कॉमिक सुपरहीरो की भी घोषणा की है। वह ओटीटी प्‍लेटफॉर्म ‘सोनी लिव’ के साथ एक हिस्‍टोर‍िकल वेब सीरीज ‘लॉर्ड्स ऑफ डेक्‍कन’ को भी प्रोड्यूस करेंगे।

Rana Daggubati की फिल्‍म ‘Hiranyakashyap’ अमर चित्र कथा कॉमिक्स से प्रेरित है। इसकी कहानी स्टार डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास लिख रहे हैं। यकीनन पर्दे पर राणा को एक राक्षस राजा की भूमिका निभाते हुए देखना दर्शकों के लिए अलग एक्‍सपीरियंस होगा। खासकर ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी के बाद से इस तरह के रोल में उनसे उम्‍मीदें बढ़ गई हैं। हालांकि, अभी यह नहीं बताया गया है कि राणा दग्‍गुबाती की इस फिल्‍म को कौन डायरेक्‍ट करेगा।

डायरेक्‍टर गुणशेखर कर रहे थे प्रोजेक्‍ट पर काम

गौर करने वाली बात यह है कि डायरेक्‍टर गुणशेखर ने अपनी टीम के साथ इस प्रोजेक्ट पर कुछ वर्षों तक काम किया है। राणा पहले ही इच्‍छा जाहिर कर चुके हैं कि वो गुणशेखर के डायरेक्‍शन में काम करना चाहते हैं। गुणशेखर का यह प्रोजेक्‍ट प्री-प्रोडक्शन के दौर में था, जब किन्‍हीं कारणों से यह ठंडे बस्‍ते में चला गया। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इस प्रोजेक्‍ट पर जल्‍द ही नए सिरे से काम शुरू हो जाएगा।

चालुक्‍य राजवंश की कहानी होगी ‘लॉर्ड्स ऑफ डेक्‍कन’

दूसरी ओर, ‘Lords of The Deccan’ सीरीज अनिरुद्ध कनिसेट्टी की लिखी बेस्टसेलर, ‘लॉर्ड्स ऑफ द डेक्कन: दक्षिणी भारत से चालुक्यों से चोलों तक’ से प्रेरित होगी। इस सीरीज में हमें चालुक्य राजवंश के जन्म की कहानी दिखाई जाएगी। एक ऐसा राजवंश जिसने सदियों से दक्षिणी भारत को आकार दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button