राजनाथ सिंह बोले- ‘हमारी 1 इंच जमीन पर किसी का कब्जा नहीं’, पाकिस्तान को दिया यह ऑफर

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि देश की एक इंच जमीन पर किसी देश (चीन या पाकिस्तान) का कब्जा नहीं है। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते ऐसा हो नहीं सकता। समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में राजनाथ सिंह ने यह बात कही।
राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर हमारा था और हमारा रहेगा। चीन और पाकिस्तान पर प्रतिक्रिया देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि जिंदगी में दोस्त बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं।
राजनाथ सिंह ने 1975 के आपातकाल की अनकही कहानी का खुलासा करते हुए कहा, ‘आपातकाल के दौरान मुझे अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पैरोल नहीं दी गई थी और अब वे (कांग्रेस) हमें तानाशाह कहते हैं।
राजनाथ सिंह ने आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान को मदद की पेशकश की। बोले- अगर पाकिस्तान खुद को असमर्थ महसूस करता है तो भारत आतंकवाद को रोकने के लिए सहयोग करने को तैयार है।