Raipur : ब्राउन शुगर डिलीवरी करने वाले दो पैडलर गिरफ्तार, तस्कर चकमा देकर फरार

रायपुर : रायपुर में नशे का अवैध कारोबार करने वाला तस्कर पुलिस को देखते ही चकमा देकर फरार हो गया, उसे पंजाब के दो पैडलर ब्राउन शुगर डिलीवरी करने आए थे। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों पैडलर को दबोच लिया लेकिन, तस्कर को पुलिस नहीं पकड़ पाई। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब दस लाख रुपए कीमती 104 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है।

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस अफसरों के साथ ही सभी थाना प्रभारी और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (एसीसीयु) की टीम को नशे का अवैध कारोबार करने वालों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए हैं, ताकि नशे का सामान बेचने वालों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाई जा सके। इसी कड़ी में पुलिस को जानकारी मिली कि सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित रेल्वे स्टेशन जाने वाली गली में दो युवक ब्राउन शुगर रखे हैं और कबीर नगर निवासी रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर को उसे डिलीवरी करने आए हैं। खबर मिलते ही एडिशनल एसपी क्राइम अभिषेक माहेश्वरी ने एसीसीयु टीम को भेजकर तस्करों की घेराबंदी करने के निर्देश दिए। एसीसीयु की टीम मौके पर पहुंची, इससे पहले ही उन्हें देखकर कबीर नगर निवासी रुपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर बिना डिलीवरी लिए पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग निकला। तस्कर को भागते देख पंजाब से आए पैडलर को कुछ समझ नहीं आया। लिहाजा, वे भी भागने लगे।

पंजाब के दो पैडलर गिरफ्तार, 104 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद

 

तस्कर और पैडलर को भागते देखकर टीम के सदस्यों ने घेराबंदी शुरू कर दी और पंजाब के दो पैडलर को दौड़ाकर पकड़ लिया। उनकी तलाशी लेने पर टीम ने उनके पास से 104 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया, जिसकी कीमत करीब दस लाख रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में पता चला कि कंवल जीत सिंह (22) पिता मेहताब सिंह पंजाब के तरनतारन जिले के सराली थाना क्षेत्र के ग्राम जौरा का रहने वाला है। दूसरा युवक बलराज सिंह भी तरनतारन जिले के बिकिबिंद थाना क्षेत्र के ग्राम सुरसिंह का है। दोनों ब्राउन शुगर लेकर यहां रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर को डिलीवरी करने आए थे। उनके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button