रायपुर सेल्स में सूटिंग-शर्टिंग की विशाल रेंज, सीजन ख़त्म होने पर कपड़ो की खरीदी में मिल रहा भारी डिस्काउंट

रायपुर : राजधानी रायपुर के सुप्रसिद्ध पंडरी स्थित महालक्ष्मी कपडा मार्केट के रायपुर सेल्स में कपड़ो की खरीदी पर महा डिस्काउंट का आफर मिल रहा है, जहा आप कपड़ो की खरीदी पर भारी छुट ले सकते है, सीजन ख़त्म होने पर यह महा आफर रायपुर सेल्स द्वारा दिया जा रहा है|
पंडरी स्थित महालक्ष्मी कपडा मार्केट के दूकान नम्बर 132 रायपुर सेल्स के संचालक ने बताया कि रायपुर सेल्स में सूटिंग-शर्टिंग की विशाल रेज उपलब्ध है जिसमे विश्वप्रसिद्द रेड टेलर, लिलेन क्लब, अरविन्द, रेमंड सहित कई ब्रांड के लेटेस्ट कपडे ग्राहकों के लिए उपलब्ध है वही 5 हजार की खरीदी पर 30 प्रतिशत डिस्काउंट, 5 से 10 हजार की खरीदी पर 40 प्रतिशत डिस्काउंट और 10 हजार से ज्यादा की खरीदी पर 50 प्रतिशत तक की महा छुट दी जा रही है| दूकान संचालक ने ग्राहकों को इस सीजन के ख़त्म होने पर यह आफर ग्राहकों के लिए 07 जुलाई से शुरू किया है जिसका लाभ ग्राहक ले सकते है|