रायपुर : रायपुर पुलिस ने गांजा के साथ पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनमें एक महिला भी शामिल है। उनके पास से छह किलो गांजा जब्त किया गया है। शनिवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सांकरा स्थित सतनामीपारा में एक व्यक्ति अपने घर में गांजा रखे है। सूचना पर रेड कार्रवाई के दौरान मकान में एक व्यक्ति मौजूद था, जिसने पूछताछ में अपना नाम लोकनाथ नौरंगे होना बताया।
टीम के सदस्यों द्वारा कमरे की तलाशी लेने पर कमरे में मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया। उसके कब्जे से एक किलो 100 ग्राम गांजा जब्त किया गया। इसी प्रकार थाना प्रभारी धरसींवा और चौकी प्रभारी सिलतरा के नेतृत्व में चौकी सिलतरा पुलिस टीम द्वारा थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत ग्राम टांडा स्थित अपने होटल में महिला आरोपित मीनाक्षी साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो 130 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया।
रेलवे स्टेशन गोदाम के पास बेच रहे थे गांजा
इसी जांच क्रम की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन माल गोदाम के पास दोपाहिया वाहन दो लड़के अपने पास गांजा रखे हैं। बिक्री कर रहे हैं। सूचना पर पतासाजी करते हुए वाहन और व्यक्तियों को चिह्नांकित कर पकड़ा गया। करण यादव और अनिल महेश्वरी ऊर्फ चाकू को पकड़ा। डिक्की की तलाशी लेने पर मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया। इस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो किलो 76 ग्राम गांजा और बिक्री रकम 410 रुपये बरामद किया गया। वहीं थाना देवेंद्र नगर क्षेत्रांतर्गत शास्त्री नगर स्थित छत्तीसगढ़ भोजनालय के पास से अमर सारथी उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया।