रायपुर में अब तेलीबांधा से टाटीबंध तक ‘नो-फ्लैक्स स्ट्रीट’, महापौर ने सख्त निर्देश दिए, नक्शा पास में देरी पर होगी कार्रवाई

रायपुर : नगर निगम की नगर निवेश विभाग की समीक्षा बैठक में महापौर मीनल चौबे ने बड़ा निर्णय लिया है। तेलीबांधा से टाटीबंध तक की सड़क को अब ‘नो-फ्लैक्स स्ट्रीट’ घोषित किया गया है। महापौर ने साफ निर्देश दिए कि इस क्षेत्र में किसी भी तरह के फ्लैक्स या होर्डिंग्स नहीं लगाए जाएंगे।
शनिवार को आयोजित इस बैठक में महापौर मीनल चौबे ने विभागीय अध्यक्ष मनोज वर्मा और अधिकारियों के साथ नगर निवेश विभाग के कामकाज की समीक्षा की।महापौर ने कहा कि नक्शा पास करने में हो रही देरी की लगातार शिकायतें मिल रही हैं, और अब अगर किसी भी आवेदक को फाइल पास कराने में अनावश्यक चक्कर लगाने पड़े, तो संबंधित अधिकारी से आवेदक के सामने ही जवाब मांगा जाएगा।
10 दिन में चिन्हित होंगे वेडिंग जोन
महापौर ने निर्देश दिया कि प्रत्येक जोन में 10 दिनों के भीतर वेडिंग जोन चिन्हित किए जाएं, जहां ठेला और पसरा कारोबारियों को वैकल्पिक जगह दी जाएगी। साथ ही, आवासीय नक्शे पास करने की प्रक्रिया 1 महीने के भीतर पूरी करने का आदेश दिया गया।
“अब नक्शा पास करने में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी अधिकारी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सीधी कार्रवाई होगी।” — महापौर मीनल चौबे
पंजीकृत आर्किटेक्ट की सूची होगी सार्वजनिक
महापौर ने कहा कि मकान निर्माण से जुड़े आवेदकों को पंजीकृत आर्किटेक्ट्स की जानकारी सार्वजनिक की जाए, ताकि नागरिकों को दस्तावेज़ी प्रक्रिया में परेशानी न हो।