Raipur News: मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला 31 जनवरी का है। एनडीपीएस के मामले में पिछले डेढ़ साल से सजा काट रहे बंदी पीयूष पांडे की मां उससे मिलने के लिए जेल गई थी। मुलाकात का समय थोड़ा अधिक होने पर जेल प्रहरियों के द्वारा दस हजार रुपए की मांग की गई। जब पीयूष पांडे की मां ने पैसा देने से इनकार कर दिया तब पीयूष पांडे के साथ जमकर मारपीट की गई। आरोप है कि मारपीट में पीयूष पांडे का पैर फ्रेक्चर हो गया। मामले की शिकायत बंदी पीयूष पांडे के पिता पुरुषोत्तम पांडेय ने जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य से की। जिस पर जेल अधीक्षक ने इसकी जांच करवाई।
Raipur News: जांच में सहायक जेल अधीक्षक उदय राज गायकवाड, जेल प्रहरी पवन जायसवाल और जागेश्वर कुर्रे के खिलाफ अनुशासनहीनता और कैदियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सही पाया गया। हालांकि जेल प्रशासन ने पैर टूटने की घटना से इनकार किया है पर विवाद की बात स्वीकार की है। प्रारंभिक जांच से पुष्टि होने के बाद जेल अधीक्षक रायपुर अमित शांडिल्य ने सहायक जेल अधीक्षक उदय राज गायकवाड और जेल प्रहरी पवन जायसवाल तथा जागेश्वर कुर्रे को निलंबित कर दिया है। सहायक जेल अधीक्षक उदय राज गायकवाड के निलंबन की पुष्टि के लिए इसका प्रस्ताव जेल मुख्यालय भेजा गया। जहां से सहायक जिला अधीक्षक के निलंबन पर मुहर भी लगाई गई है।