रायपुर महापौर मीनल चौबे की दो टुक, कर वसूली के मामले में सभी पर होगी कार्यवाही

रायपुर : राजधानी रायपुर के नवनियुक्त महापौर मीनल चौबे ने कर वसूली को लेकर कहा कि राजस्व कर की वसूली के मामले में सभी बड़े बकायादारों से शत -प्रतिशत बकाया राजस्व वसूली नियमानुसार सख्ती के साथ किया जाएगा|
उन्होंने कहा कि रायपुर के सभी जोनों के सभी वार्डो में राजस्व वसूली का कार्य डोर टू डोर प्राथमिकता से प्रतिदिन तेजी के साथ सर्वोच्च प्राथमिकता निगम हित में अभियान पूर्वक करने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। व्यवसायिक क्षेत्रों, होटलों, व्यवसायिक परिसरों, माॅल, बड़े आवासीय परिसरों, कालोनियों में कर वसूली हेतु डिमांड नोट देने एवं सभी बड़े बकायादारों से शत -प्रतिशत बकाया राजस्व वसूली नियमानुसार सख्ती के साथ किया जाना पहली प्राथमिकता बनाकर सुनिश्चित करने निर्देशित किया है।