Raipur के होटल में होली के जश्न के दौरान मारपीट, पुलिस ने दर्ज की FIR

Raipur Hotel Holi Party, रायपुर। राजधानी रायपुर के होटल कोर्टयार्ड मैरिएट में होली के जश्न के बीच युवाओं के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। यह घटना होली की शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है, जहां मोवा-पंडरी गुरुद्वारा के पास रहने वाले तुषार कुंदनानी, यश, भरत धनेचा, दिनेश, मोहित और अमर सचदेव मौजूद थे। जबरन रंग लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

पाइप से किया हमला, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

घटना के बाद तुषार कुंदनानी ने तेलीबांधा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में तुषार ने आरोप लगाया कि भरत, मोहित, अमर और दिनेश ने न केवल अपशब्द कहे बल्कि उन पर पाइप से हमला भी किया।

पुलिस ने की FIR दर्ज

तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 296, 115(2), 351(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस घटना के बाद होटल प्रशासन भी सतर्क हो गया है और होली जैसे आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने की जरूरत पर जोर दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button