भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. इस दौरान राज्य में क्रिकेट को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया। मुख्यमंत्री ने अजहरुद्दीन के जमाने की क्रिकेट की यादें भी ताजा की अजहरुद्दीन रायपुर दौरे पर हैं. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 21 जनवरी को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच एकदिवसीय मैच खेला जाएगा. अजहरुद्दीन ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मुख्यमंत्री को दादा बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी.
1990 से 1999 तक रहे टेस्ट टीम के कप्तान..
मोहम्मद अजहरुद्दीन की गिनती भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में होती है। 1990 से 1999 के बीच उन्होंने टेस्ट टीम का नेतृत्व किया। 2009 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की। मुरादाबाद से एक सांसद भी चुने गए।
छत्तीसगढ़ में पहली बार अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट मैच
छत्तीसगढ़ में पहली बार अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट मैच का रोमांच देखने को मिलेगा। रायपुर को भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के एक मैच की मेजबानी करनी है। रायपुर यह मैच 21 जनवरी को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इसे छत्तीसगढ़ की क्रिकेट संभावनाओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।