रायपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 7 स्थानों से अवैध शराब बरामद, 7 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी शराब जब्त की है। कार्रवाई प्रभारी आबकारी आयुक्त श्यामलाल धावड़े, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, और उपायुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के निर्देश पर की गई।
सूचना के आधार पर की गई इस ताबड़तोड़ कार्रवाई में भरेंगाभाठा, तिल्दा, खोला, पिरदा, राठौर चौक, तुलसी-2 और संतोषीनगर में छापेमारी की गई।
प्रमुख जब्ती विवरण:
- जानकी रात्रे (भरेंगाभाठा): 30 पाव देशी मसाला शराब, एक एक्टिवा
- सकुन तिवारी (तिल्दा): 51 पाव देशी मदिरा
- जोहन धृतलहरे (खोला): 47 पाव
- सुरजीत टांडे (पिरदा): 91 पाव
- मोहित बघेल (राठौर चौक): 40 पाव देशी शराब, एक्टिवा
- रंजन जांगड़े (तुलसी-2): 52 पाव
- उमेश जोशी (संतोषीनगर, वार्ड 59): 140 पाव देशी मसाला शराब
कुल मिलाकर 81.19 बल्क लीटर अवैध शराब और 2 दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
7 प्रकरण दर्ज
उक्त सभी मामलों में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत 7 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
विभाग की सख्त निगरानी
आबकारी विभाग ने बताया कि रायपुर जिले में अवैध शराब की तस्करी और अन्य आबकारी अपराधों पर सख्त निगरानी और नियमित कार्रवाई की जा रही है। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि अवैध शराब से जुड़ी कोई भी सूचना तत्काल साझा करें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।