पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ मुस्लिम समाज की जन आक्रोश रैली, पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर जलाया पुतला

रायपुर/गरियाबंद | जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में आज जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। गरियाबंद और रायपुर में आयोजित जनआक्रोश रैलियों में लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एकजुटता का संदेश दिया। रैलियों में समाज के प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने काली पट्टी बांधकर आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
रायपुर में निकाली जनआक्रोश रैली
राजधानी रायपुर में मुस्लिम समाज ने आज एक विशाल जनआक्रोश रैली का आयोजन किया। यह रैली औलिया चौक, मोतीबाग से शुरू होकर कलेक्ट्रेट परिसर तक निकाली गई। रैली में पूर्व महापौर ऐजाज ढेबर समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। रैली के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया और पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। रैली में आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए एकजुटता का संदेश दिया गया।
गरियाबंद में आतंकवाद के खिलाफ निकली रैली
वहीं गरियाबंद जिले में भी जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए काली पट्टी बांधकर विशाल रैली निकाली। इस रैली में सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए जिन्होंने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। मस्जिद से शुरू हुई यह रैली तिरंगा चौक तक पहुंची, जहां आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। रैली में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’, ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंजते रहे। प्रदर्शनकारियों ने आतंकवादियों को जल्द पकड़कर कड़ी सजा देने की मांग की।
रैली का उद्देश्य और माहौल
रैली का आयोजन हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में किया गया, जिसमें 28 लोगों की जान चली गई थी। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया, और गरियाबंद के मुस्लिम समाज ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए एकता और शांति का संदेश देने के लिए यह कदम उठाया। रैली में शामिल लोग तिरंगे झंडे और आतंकवाद विरोधी बैनर लिए हुए थे, जो देशभक्ति और आतंकवाद के खिलाफ उनके गुस्से को दर्शा रहे थे। मस्जिद से तिरंगा चौक तक की यह यात्रा शांतिपूर्ण रही, और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।
भविष्य की अपील
रैली के आयोजकों और मुस्लिम समाज के नेताओं ने अपील की कि समाज के सभी वर्ग आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहें। उन्होंने कहा कि भारत की ताकत उसकी विविधता और एकता में है, और आतंकवादी ताकतें इसे कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वे सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले कंटेंट से बचें और देश की एकता को मजबूत करने में योगदान दें।