रायगढ़ के लाडले क्रिकेट खिलाडी आशीष चौहान का छत्तीसगढ़ रणजी टीम के लिए हुआ चयन
आजिक्य रहाड़े व संजू सैमसंग जैसे बड़े खिलाडियों को अपनी फिरकी गेदबाजी से आशीष ने किया है आउट

रायगढ़ : रायगढ़ सहित पुरे प्रदेश का नाम रौशन करने वाले युवा क्रिकेट खिलाडी आशीष चौहान का चयन छत्तीसगढ़ रणजी टीम के लिए किया गया है, बचपन से ही क्रिकेट के प्रति आशीष का जूनून उसे उस मुकाम तक पंहुचा दिया है जहा से वह अब राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैचो में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे|
रायगढ़ स्टेडियम से अपनी क्रिकेट की प्रतिभा को निखारने वाले बालर आशीष चौहान ने शुरूआती प्रशिक्षण रायगढ़ से ही प्राप्त किया है, आशीष का चयन छत्तीसगढ़ रणजी टीम में होने के बाद हाल ही में मुबई के खिलाफ खेले गए मैच में आशीष ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने पहले डेब्यू मैच में 6 विकट लिए, अपने मैच के दौरान आशीष ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी व् मुंबई के कप्तान आजिक्य रहाड़े व संजू सैमसंग सहित तुषार देशपाण्डेय, शार्दुल ठाकुर का विकेट लेकर अपनी टीम को मजबूती प्रदान किया|