RAIGARH NEWS : लेबड़ा मांड नदी से अवैध रेत खनन कर लौट रहा ट्रैक्टर पलटा, हादसे में चालक की मौत

रायगढ़: रायगढ़ जिले में मांड नदी से अवैध रेत खनन और परिवहन की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों धड़ल्ले से दौड़ रहे रेट लोडेड डंपर और ट्रैक्टरों के कारण हादसों का खतरा भी बढ़ रहा है। खासकर स्कूलों के पास से तेज रफ्तार में रेत लदे ट्रक और ट्रैक्टरों की आवाजाही स्थानीय निवासियों और स्कूली बच्चों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुकी है।

ताजा घटना में भूपदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लेबड़ा स्थित मांड नदी से रेत लोड कर लौट रहा एक ट्रैक्टर ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक रोशन सिदार पिता गजाधर सिदार (उम्र लगभग 24 वर्ष) निवासी ग्राम धनागार की मौके पर ही मौत हो गई। भूपदेवपुर थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है और बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पूर्व रेत परिवहन से परेशान आसपास गांव के लोग और स्थानीय स्कूल प्रबंधन इस बढ़ते खतरे के बारे में पहले ही चेतावनी दे चुके हैं। कांशीचुवां में स्थित शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ने एसडीएम रायगढ़ से लिखित शिकायत करते हुए कहा कि स्कूल के पास संकरी सड़क से रोजाना दो से ढाई सौ ट्रक और ट्रैक्टर गुजरते हैं, जिनमें अवैध रूप से रेत लोड की जाती है। इससे स्कूल में पढ़ाई कर रहे करीब 350 बच्चों के जीवन को खतरा है। प्राचार्य ने इन गाड़ियों की आवाजाही पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

इसके अलावा, बघनपुर सरपंच ने भी कलेक्टर से शिकायत की है, जिसमें उन्होंने कहा कि लेबड़ा घाट और बनहर से रोजाना सैकड़ों अवैध रेत से लदे डंपर निकल रहे हैं। स्थानीय प्रशासन से निवेदन किया गया है कि इस गंभीर समस्या का समाधान शीघ्र निकाला जाए ताकि क्षेत्रवासियों और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds