RAIGARH NEWS : सड़क ठेकेदार ने विभाग को किया पत्राचार…! खरसिया से छाल सड़क निर्माण कार्य के स्टीमेट में संशोधन करें अथवा अनुबंध से डिस्कोप करें
धरमजयगढ़ । रायगढ़ जिले में खरसिया से छाल और धरमयगढ़ से बाकारूमा तक निर्माण हो रहे सड़क कार्य में चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां स्थानीय जनप्रतिनिधि आर्थिक नाकेबंदी और चक्काजाम जैसे आंदोलन करके जल्द से जल्द सड़क निर्माण का कार्य पूरा करने की मांग कर रहे हैं ।वहीं संबंधित सड़क ठेकेदार द्वारा खरसिया से छाल मार्ग जिसकी लंबाई 12.60 किमी है उसे स्टीमेट में संशोधन करने अथवा उक्त कार्य को अनुबंध से डिस्कोप करने की मांग की जा रही है।
बताया जाता है कि ठेकेदार द्वारा पूर्व में भी संबंधित विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका है और वर्तमान में एक बार फिर से लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को पत्र लिखा गया है। कुल मिलाकर कंपनी के ठेकेदार द्वारा दो टूक में विभाग को खरी खरी कहा गया है कि या तो निर्माण कार्य में संशोधन करे अथवा डिस्कोप करे आपको बता दें सड़क निर्माण कंपनी के ठेकदार द्वारा विभाग को किए गए पत्राचार में कहा गया है कि सड़क निर्माण कार्य के अंतर्गत खरसिया से छाल मार्ग लंबाई में वर्तमान में सड़क मार्ग की स्थिति अत्यधिक खराब हैं तथा वर्तमान परिस्थितियों में वि गये एस्टीमेट के आधार पर कार्य करना संभव नहीं हैं ।
विभाग द्वारा हमें जो एस्टीमेट वह वर्तमान परिस्थिति के विपरीत हैं, जिसके कारण उक्त (विभाग द्वारा प्रदत्त) एस्टीमे महत्वपूर्ण संशोधन करने की शीघ्र आवश्यकता हैं ।उक्त संदर्भित सड़क मार्ग के अंतर्गत खरसिया से छाल मार्ग में चैनेज क्रमांक 4 सड़क हमेशा पानी में डूबे रहता है क्योंकि यहाँ एस.ई.सी.एल. द्वारा उक्त सड़क के दो का मड बनाकर पानी को रोक दिया गया हैं जिससे पानी निकासी न होने के कान जलभराव रहता हैं । इसके अतिरिक्त बांधापाली चौक चैनेज क्रमांक 46.000 से एड् क्रमांक 49.800 तक कुल 3.800 कि.मी. लंबाई के मध्य में एस.ई.सी.एल. की कोयला ख जिसमें प्रतिदिन भारी मात्रा में ओव्हर लोडेड ट्रेलर्स के द्वारा कोयले का परिवहन परिवहन के दौरान उक्त वाहनों से कोयले की डस्ट / बारीक कण सड़क में गिरने से समस्या प्रमुख रूप से हैं।।