RAIGARH NEWS : शहर में गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व की रही धूम

रायगढ़।कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर सिक्खों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव की जयंती प्रकाश पर्व को बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ ऐतिहासिक ढंग से पूरे देश में मनाया जाता है। इस बार भी गुरुनानक देव जी की 555 वीं जयंती प्रकाश पर्व को शहर के गुरु सिंग सभा व सिक्ख समाज के सभी श्रद्धालुओं ने यादगार ढंग से मनाया। गुरुद्वारा गुरुसिंग सभा में विशेष दीवान सजाया गया, जिसमें रागी जत्थे ने शबद-कीर्तन कर साध संगत को निहाल किया।

प्रकाश पर्व की खुशी में सिक्ख समाज के श्रद्धालुगण नगर कीर्तन शोभा यात्रा के पश्चात गुरुदेव जी का अटूट लंगर का आयोजन करते हैं। इस परंपरा के अंतर्गत आज समाज के लोगों ने शहर के रेड क्वीन मैरिज गार्डन में पूजा – अर्चना शब्द कीर्तन के बाद दोपहर 12 बजे से गुरु का अटूट लंगर का भव्य आयोजन किया। जिसमें शहर के सर्व समाज के लगभग दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाकर पुण्य के भागी बने। वहीं गुरु का अटूट लंगर कार्यक्रम के पश्चात गुरुद्वारा गुरुसिंग सभा में रात 9.45 से 12.30 विशेष कीर्तन दीवान का आयोजन स्थानीय जत्था के भाई दीपक सिंग व पंजाब से पधारे भाई जसविंदर सिंग ने किया । जिसमें समाज के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वहीं गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व को ऐतिहासिक एवं सफल बनाने में गुरु सिंग सभा व सिक्ख समाज के सभी श्रद्धालुओं का सराहनीय योगदान रहा।
पूर्व संध्या पर निकला नगर कीर्तन जुलूस
सिख समाज के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर गुरुवार को सिख समाज में पंज प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन जुलूस निकाला गया।  जंजघर से नगर कीर्तन रवाना हुआ, जो गौरी शंकर मंदिर चौक, सुभाष चौक, गुरूद्वारा रोड, हंडी चौक, घड़ी चौक होते गौशाला पहुंची जहां से नगर कीर्तन केवड़ाबाड़ी चौक होते हुए रेड क्वीन पहुंचा। नगर कीर्तन का जगह- जगह सिख समाज ने फूल बरसाकर स्वागत किया। शोभायात्रा के दौरान रास्ते भर आतिशबाजी होती रही। प्रथम पंक्ति में समाज के युवा चल रहे थे। दूसरी पंक्ति में समाज प्रमुख थे। तीसरी पंक्ति में एक रथ पर गुरुनानक देव जी की फोटो लगाई गई थी, जिसे आकर्षक फूलों से सजाया गया था। इसके बाद पंज प्यारे और उनके निशान साथ साथ चल रहे थे। पंज प्यारे और उनके निशान के सम्मान में समाज के बच्चे और युवतियां सडक़ की सफाई करते हुए चल रहे थे। अंतिम पंक्ति में समाज की युवतियों व महिलाएं गुरु नानक देव का बखान करते हुए चल रही थी. शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर अन्य समाज और संस्थानों ने स्वागत किया। गुरु नानक देव की जयंती पर निकली शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
गतका पार्टी ने किया हैरत अंगेज प्रदर्शन
प्रकाश पर्व की खुशी में निकाली गई शोभा यात्रा में नगर कीर्तन के दौरान गतका पार्टी टीम के सदस्यों ने शहर के हर चौक चौराहों में हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। जिसे देखकर शहरवासी मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान छोटे सिख बच्चों के द्वारा तलवार चलाना व तलवारों से खेलना कौतुहल का विषय बना रहा। समाज के छोटे बच्चों ने तलवार चलाकर व तलवारों से खेलकर पूरे शहरवासियों का दिल जीत लिया। नगर कीर्तन का शोभा यात्रा का शहर के हर चौक चौराहों में आत्मीय स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button