RAIGARH NEWS : चाकूबाजी कर फरार आरोपी को पुलिस ने किया 36 घंटे में किया गिरफ्तार

रायगढ़  : थाना सरसीवां पुलिस ने 36 घंटे के भीतर चाकूबाजी कर फरार हुए आरोपी सोनू साहू उर्फ बरसो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने 1 नवम्बर 2024 को ग्राम सरसीवां निवासी नेतराम कोसरिया उर्फ छोटे कोसरिया पर पेण्ड्रावन बाजार चौक के पास चाकू से जानलेवा हमला किया था, जिसके बाद वह फरार हो गया था।

घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। आहत को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया था, जहां उसका इलाज जारी है और उसकी हालत अब स्थिर है। पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी साधनों और अन्य स्रोतों से आरोपी की पहचान की और 2 नवम्बर को रायपुर के ट्रांसपोर्ट नगर बीरगांव इलाके से सोनू साहू को गिरफ्तार किया।

आरोपी सोनू साहू को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि घटना के दिन नेतराम कोसरिया और उसके साथी मिरौनी डेम में पिकनिक मनाने गए थे। वहीं, आरोपी सोनू साहू भी अपने साथी के साथ पहुंचा था। शराब पीने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद सोनू साहू ने गुस्से में आकर चाकू से हमला कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button