RAIGARH NEWS : श्रीलंका में जिंदल पावर के क्वालिटी सर्किल टीम ने हासिल किया गोल्ड अवार्ड

रायगढ़ :  जिंदल पावर लिमिटेड तमनार ऐश हैंडलिंग विभाग के सक्रिय क्वालिटी सर्किल टीम आकाश अपने नित नए गुणवत्ता गतिविधियों में अपनी अहम भूमिका अदा करता है साथ ही नवीन सुधारात्मक कार्य और काइजन से संयंत्र में गुणवत्ता का अलख प्रदीप्त करने का काम करता हैं,जिसका प्रतिसाद ICQCC – 2024 के अंतराष्ट्रीय कन्वेंशन में देखने को मिला।

ज्ञातव्य हो कि “लोगों में निवेश करना, बेहतर भविष्य का निर्माण करना” विषय पर आधारित ICQCC – 2024 का गुणवत्ता नियंत्रण सर्किलों पर 49वां सम्मेलन कोलंबो, श्रीलंका में श्रीलंकाई गुणवत्ता और उत्पादकता उन्नयन संघ (SLAAQP) द्वारा आयोजन भंडारनायके मेमोरियल इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस हॉल, बौद्धलोक मावथा, कोलंबो 007, श्रीलंका तथा लेविन्या होटल में किया गया था, जहां 13 देशों से आए 1000 से अधिक क्वालिटी सर्किल समूहों ने अपने – अपने सुधारात्मक कार्यों की प्रस्तुति दी,जिसमें जिंदल पावर लिमिटेड तमनार से क्वाडिनेटर दिनेश राठौर और फैसिलिटेटर पुष्पक साहा के मार्गदर्शन में डॉ अजय पटनायक,मिनकेतन नायक,जयराम गुड़िया,मकरध्वज राठिया ने सभी मानकों में उत्कृष्टता हासिल करते शानदार प्रस्तुति दी और सर्वोत्कृष्ट अंक अर्जित कर गोल्ड अवार्ड प्राप्त किया,जिन्हें स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में भव्यता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की गई थी जहां देश भर से आए कलाकार अपनी – अपनी संस्कृति को कला के माध्यम से दिखाने का प्रयास किए। इस आयोजन के माध्यम से अलग – अलग देशों से आय गुणवत्ता समूहों को एक सूत्र में बंधने का प्रयास किया जाता है और उनके नवीन कार्यों से गुणवत्ता की एक नवीन संस्कृति सृजित करने का प्रयास किया जाता है,जिससे देश भर में गुणवत्ता के अनुपालन से एक समृद्ध समाज की परिकल्पना को सार्थक की जा सके।
जिंदल पावर लिमिटेड तमनार के क्वालिटी सर्किल की इस शानदारी प्रदर्शन और गोल्ड अवार्ड से सम्मानित होने वाले QC टीम आकाश को संयंत्र प्रमुख छविनाथ सिंह जी,O&M प्रमुख गजेंद्र रावत जी,विभाग प्रमुख सचिन पटनायक जी समेत सभी संयंत्र के सभी अधिकारी गण और विभाग के सभी कर्मचारियों ने शुभकामना देकर खुशी जाहिर कर भूरी भूरी प्रशंसा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button