रायपुर। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में दर्शन के लिए न्योता दिया जाएगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता का यह बयान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राहुल पर हमला करने और एक जनवरी 2024 तक भव्य राम मंदिर बनकर तैयार होने का ऐलान करने के एक
दिन बाद आया है। शाह के बयान से जुड़े सवाल के जवाब में फडणवीस ने भोपाल में कहा, राहुल गांधी को राम मंदिर में दर्शन के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री शाह के गुरुवार को त्रिपुरा के सबरूम में एक रैली को संबोधित करते हुए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3500 किलोमीटर लंबी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा था, राहुल बाबा, सबरूम से सुनिए, एक जनवरी 2024 तक भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।
फडणवीस यहां जल संरक्षण पर राज्यों के मंत्रियों के प्रथम अखिल भारतीय वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने आए हैं।