Rahul Gandhi on Budget 2025: केंद्र की मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश कर दिया हैं। जिसमें किसान, नौजवान, दलित-आदिवासी महिलाओं, मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी गई है। इस पर अब नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इस कड़ी में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का भी बयान सामने आया हैं। उन्होंने बजट को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला हैं।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्णकालिक बजट पेश कर दिया हैं। जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों के नेता बजट की तारीख कर इसे लोक कल्याणकारी बता रहे है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के नेता इसकी आलोचना कर सरकार पर हमला बोल रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया हैं।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बजट को गोली के घाव पर Band-Aid बताया है। राहुल ने कहा कि आर्थिक संकट को हल करने के लिए प्रतिमान बदलाव की आवश्यकता है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- गोली के घाव पर Band-Aid. वैश्विक अनिश्चितता के बीच, हमारे आर्थिक संकट को हल करने के लिए प्रतिमान बदलाव की आवश्यकता थी, लेकिन यह सरकार विचारों के मामले में दिवालिया हो चुकी है।