छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेताओं के साथ राहुल गांधी ने की बैठक, अरुण साव बोले- मीटिंग से कोई फर्क नहीं पड़ेगा

रायपुर : आज कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के पार्टी के आदिवासी विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत अन्य कई नेता शामिल हुए.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में छत्तीसगढ़ की स्थितियों को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ ही प्रदेश के कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर भी चर्चा की. इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, सांसद फुलोदेवी नेताम समेत छत्तीसगढ़ के विधायक और नेता मौजूद रहे.
राहुल गांधी की मीटिंग से कोई फर्क नहीं पड़ेगा – अरुण साव
राहुल गांधी देशभर के आदिवासी नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसे लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि राहुल गांधी की मीटिंग से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. सत्ता में रहकर कांग्रेस तो संविधान का दुरुपयोग करती है. सत्ता में रहते आदिवासी समाज के लिए कुछ नहीं किया. कांग्रेस को कुछ लाभ नहीं होने वाला है.