छोलाछाप डॉक्टर ने प्राइवेट पार्ट में लगाए 9 इंजेक्शन : पाइल्स का ईलाज कराने आए युवक की हुई मौत, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक छोलाछाप डॉक्टर ने पाइल्स (बवासीर) का इलाज कराने युवक के प्राइवेट पार्ट में एक-एक कर 9 इंजेक्शन लगा दिए, जिस कारण उसकी मौत हो गई. इस मामले की शिकायत होने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
मोहला-मानपुर जिले के हज्जूटोला के रहने वाले सुभाष पिछले 15 सालों से पाइल्स बीमारी से पीड़ित थे. इसके इलाज के लिए वह कांदुल के रहने वाले झोलाछाप डॉक्टर आरआर साहू के पास आए. डॉक्टर ने सुभाष को पूरी तरह से बीमारी के ठीक होने की गारंटी दी.झोलाछाप डॉक्टर ने इलाज के लिए परिजनों से 8 हजार रुपए और मरीज की पाइल्स की बीमारी को पूरी तरह से ठीक करने की गारंटी दी. इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट में एक-एक कर 9 इंजेक्शन लगा दिए, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई.
पेट फूलने और खून बहने से मौत
जानकारी के मुताबिक 9 इंजेक्शन लगाने से सुभाष को अचानक ज्यादा ब्लीडिंग और पेट फूलने की समस्या शुरू हो गई. उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिस कारण उसकी मौत हो गई.
पिता ने दर्ज कराई शिकायत
इस पूरी घटना के बाद मृतक सुभाष के पिता ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ थाने में शिकायत कराई. पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएल उईके ने झोलाछाप डॉक्टर का क्लिनिक सील करने के निर्देश दिए हैं.