मुंबई : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने साल 2021 के अंत में सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया था। बड़े पर्दे पर आई साउथ सुपरस्टार और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-द राइज’ की रिलीज को काफी समय होने जा रहा है, लेकिन अभी भी इस फिल्म के लिए लोगों की दीवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही है। अल्लू अर्जुन की डायलॉग डिलीवरी से लेकर इसके गानों तक सभी आज भी लोगों की जुबान पर हैं। इनके साथ ही एक और चीज जो लोगों की जुबान पर है वह ‘पुष्पा 2’ है। आज लोगों की उत्सुकता को और बढ़ाने के लिए ‘पुष्पा 2’ को लेकर दो अपडेट सामने आए हैं। जिनमें से एक को सुनकर जहां लोग निराश होंगे, वहीं दूसरा उनमें गजब की एनर्जी भर देगा। चलिए जानते हैं क्या है ‘पुष्पा 2’ को लेकर अपडेट्स
सामंथा ने ठुकराया करोड़ों का ऑफर
पुष्पा 2 को लेकर आती पहली खबर सभी की पसंदीदा अभिनेत्री और ‘ऊ अंटावा’ गर्ल सामंथा रुथ प्रभु को लेकर है। ‘पुष्पा द राइज’ में अपने ठुमके से लोगों का दिल जीतने वाली सामंथा ने ‘पुष्पा 2’ का ऑफर ठुकरा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘सामंथा को पुष्पा द रूल में भी एक आइटम सॉन्ग का ऑफर मिला था लेकिन अभिनेत्री ने इस गाने को करने से मना कर दिया है।’ ये रिपोर्ट्स लोगों को निराश कर रही हैं। हालांकि, अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
क्यों ठुकराया सामंथा ने ऑफर
खबरों में सामंथा के ऑफर ठुकराने के पीछे की वजह भी बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘सामंथा को पुष्पा 2 में तीन मिनट का गाना करना था। इस गाने के लिए मेकर्स सामंथा को पांच करोड़ रुपये देने की बात कही थी, लेकिन सामंथा ने इसे अस्वीकार कर दिया। सामंथा का कहना था कि वह अपने करियर में इस पड़ाव पर एक आइटम सॉन्ग नहीं करना चाहती हैं।’ हालांकि, फिल्म के निर्देशक सुकुमार के साथ पूरी टीम सामंथा को मनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
अल्लू अर्जुन जन्मदिन पर देंगे सरप्राइज
यह तो बात हुई उस खबर की जिसे सुन लोग मायूस हो रहे हैं। अब हम आपको उस न्यूज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुन सभी के चेहरों पर मुस्कान आ जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, अल्लू अर्जुन के 41वें जन्मदिन पर ‘पुष्पा 2’ की टीम अभिनेता के फैंस को सरप्राइज देने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि अल्लू अर्जुन के जन्मदिन यानी 8 अप्रैल को सुकुमार ‘पुष्पा 2’ की एक झलक या छोटा सा टीजर वीडियो जारी किया जाएगा।